In view of Model Code of Conduct imposed by Election Commission of India new beneficiaries cannot be selected under this Yojana. Therefore, establishment registration, candidate registration, selection by companies is kept in abeyance until the completion of the election process. student-trainees whose contracts have been approved will be paid stipend on time.


विधान सभा चुनाव के कारण प्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू की गई है ।उक्त के अनुसार मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना अन्तर्गत नए हितग्राहियों का चयन नहीं किया जा सकता । अत: चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक प्रतिष्ठान पंजीयन, अभ्यर्थी पंजीयन, अनुबंध सृजन और नये अनुबंध अनुमोदन की करवाई स्थगित रहेगी।जिन छात्र-प्रशिक्षार्थियों के अनुबंध अनुमोदित किए जा चुके हैं, उनके संबंध में योजना का क्रियान्यवान जारी रहेगा ।